मैरिज पैलेस संचालक पर केस, कोविड-19 को लेकर जारी नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस की कार्रवाई

By: Apr 21st, 2021 12:06 am

जीरकपुर, 20 अप्रैल(निसं)

शादी समारोह के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के तहत इन्डोर अरेंजमेंट 20 लोगों की सिटिंग और आउटडोर के लिए 50 की व्यवस्था को दरकिनार कर पटियाला रोड पर एकेएम मैरिज पैलेस में 100 से ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया गया। जब शिकायत पर पुलिस वहां पहुंची तो पाया कि मेन गेट बंद कर अंदर पार्टी चल रही थी। पुलिस ने एकेएम मैरिज पैलेस के संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। कोरोना के केस दोबारा से बढऩे के चलते पूरे पंजाब में कई अहम गतिविधियों पर पाबंदियां लगाई गई हैं, ताकि लोगों को इस बीमारी की चपेट में आने से बचाया जा सके।

सरकार ने किसी भी शादी समारोह में 20 से अधिक लोगों की भीड़ इकट्?ठा करने पर रोक लगाई हुई है। एकेएम मैरिज पैलेस के संचालक ने सरकारी निर्देशों के उलट अपने पैलेस में रखे शादी समारोह में 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्?ठी की हुई थी और इस भीड़ को छुपाने के लिए पैलेस के चारों तरफ पर्दों की आड़ की हुई थीए ताकि बाहर से पैलेस के अंदर की भीड़ का अंदाजा न लगाया जा सके। एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर पटियाला रोड पर बने एकेएम मैरिज पैलेस में छापा माराए जहां शादी का प्रोग्राम चल रहा था। जांच में सामने आया कि पैलेस में लोगों को नियमों के उलट काफी ज्यादा भीड़ थी। उन्होंने बताया कि पैलेस के संचालक के खिलाफ प्रशासन की ओर से जारी नियमों के उल्लंघना करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App