सादगी से मनाए चैत्र नवरात्र

मां चिंतपूर्णी के दरबार में पुजारियों ने किया कन्यापूजन

निजी संवाददाता-चिंतपूर्णी
मां चिंतपूर्णी दरबार में मंगलवार को चैत्र नवरात्र अष्टमी के दिन मां चिंतपूर्णी की पूजा बड़े धूमधाम से की जाती थी पर आज जैसे कि पूरे विश्व में महामारी फैली है तो उसके कारण बड़ी सादगी से इस दिन को मनाया गया। मंगलवार को मां चिंतपूर्णी की पावन पिंडी का श्रृंगार तीन बार होता है। आम दिनों में माता का श्रृंगार सुबह ओर शाम दो समय ही होता है।

परंतु चैत्र नवरात्र ओर अश्विन नवरात्र में ही ह विशेष पूजा की जाती है। आज के दिन पूजा करने वाले पुजारी द्वारा पहले कन्या पूजन करने के उपरांत मां के शस्त्र तलवार के साथ नारियल की बलि भी दी जाती है। उसके बाद ही मां की आरती की जाती है। पुजारी संदीप कालिया ने बताया कि पूरे नवरात्र के दौरान प्रशासन द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन पुजारियों द्वारा किया गया और बहुत ही सादगी से पूरे नवरात्र को मनाया गया। बारीदार सभा के प्रधान रविंद्र छिंदा ने कहा की पूरे विश्व की शांति और इस कोरोना महामारी के नाश के लिए रोजाना पुजारियों द्वारा हवन किया जाता है।