दो साल किया जाए अनुबंध कार्यकाल

सर्व अनुबंध कर्मचारी संघ ने फिर याद दिलाया वादा, सीएम को सौंपा ज्ञापन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी ने भाजपा द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे को याद दिलाने के लिए रविवार को हमीरपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की। संगठन के राज्य कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा तथा जिला हमीरपुर के महासचिव मनु देव शर्मा ने हमीरपुर दौरे के दौरान सीएम को ज्ञापन सौंपा। संगठन की ओर से एक बार पुन: सरकार से यह मांग की गई कि सरकार शीघ्र अति शीघ्र संयुक्त समन्वय समिति की बैठक का आयोजन करे। उन्होंने कहा कि उससे पहले आगामी कैबिनेट की बैठक में अनुबंध कार्यकाल को घटाने का प्रस्ताव लाया जाए तथा इसे पारित किया जाए।

सरकार चाहे तो अनुबंध घटाने की विधिवत घोषणा प्रस्तावित संयुक्त समन्वय समिति की बैठक में ही करे। संगठन के महासचिव सुरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष अविनाश सैणी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय पटियाल, उपाध्यक्ष संदीप शर्मा तथा उपाध्यक्ष गोपाल वर्मा ने बताया कि अनुबंध कर्मचारी महासंघ के अधिकतर कर्मचारियों का तीसरे वर्ष का अनुबंध कार्यकाल प्रगति पर है तथा यदि सरकार अनुबंध कार्यकाल को घटाने की घोषणा करती है तो यह घोषणा जिन कर्मचारियों के 31 मार्च 2021 को दो वर्ष पूरे हो चुके हैं, उनको लाभ देने की दृष्टि से की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में हमीरपुर से अनुबंध कर्मचारियों में सुनीता, किरण, ज्योति, रीता, सुषमा, शुभम, विपन, विकास आदि शामिल रहे। बता दें कि हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ लंबे समय से भाजपा सरकार से अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा करने की मांग कर रहा है। प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत 18000 से अधिक अनुबंध कर्मचारी भाजपा सरकार से स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। अनुबंध कर्मचारी महासंघ की जिला और राज्य कार्यकारिणी के सदस्य विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विभिन्न कैबिनेट स्तर के मंत्रियों तथा भाजपा के सभी विधायकों से इस मांग को पूरा करने के लिए गत तीन वर्षों से मिल रहे हैं। लेकिन कर्मचारियों को केवल आश्वासन ही मिलते रहे हैं।