गाय को आपरेशन के बाद मिला जीवनदान

डाक्टर रामस्वरूप ने कर दिखाया कारनामा, बेहतर काम की हो रही चर्चा

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
जिंदगी की जंग लड़ रही गोवंश को बिलासपुर के चिकित्सक डा. रामस्वरूप द्वारा किए गए सफल आपरेशन के चलते जीवनदान मिला है। बिलासपुर में पशुपालन विभाग द्वारा स्थित प्रदेश के एकमात्र पशुपालन ट्रॉमा सेंटर में इस तरह का सफल आपरेशन किया गया है। पशुपालन विभाग के डा. रामस्वरूप ने यह आपरेशन किया है। करीब चार घंटे तक आपरेशन चला। कड़ी मशक्त के बाद न केवल गाय को बचाया गया है। वहीं, पेट में पल रहे तीन माह के बच्चे को भी बचाने के सफलता मिली है। इनके बेहतर कार्य की चारों ओर खूब चर्चा हो रही है। बिलासपुर पशु पालन विभाग में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डा. रामस्वरूप ने गाय की छोटी आंतडिय़ों का सफल आपरेशन किया है।

उधर, लाल गोपाल उप निदेशक पशुपालन विभाग का कहना है कि बीमारी से लड़ रही गाय का सफल आपरेशन पशुपालन विभाग के चिकित्सक द्वारा किया गया है। गाय छोटी आंतडिय़ों की बीमारी से जूझ रही थी। चिकित्सक ने टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर आपरेशन किया। जिसमें चिकित्सक सफल रहे हैं। प्रदेश के एकमात्र पशुपालन विभाग के ट्रामा सेंटर में यह सफल आपरेशन हुआ है।