मंड में क्रशर की गाडिय़ों पर रोक

ग्रामीणों और क्रशर संचालकों के बीच खूनी झड़प के बाद एसडीएम ने लगाई पाबंदी

टीम—इंदौरा, ठाकुरद्वारा
खंड इंदौरा के मंड क्षेत्र में क्रशर संचालकों और ग्रामीणों के बीच शुक्रवार रात हुई खूनी झड़प के बाद शनिवार को मंड क्षेत्र के कई गांवों के लोगों ने गांव बसंतपुर में इक_ा होकर क्रशर संचालकों के खिलाफ रोष व्यक्त किया और क्रशर की गाडिय़ों की आवजाही बंद करने को लेकर अड़े रहे। जिसके बाद एसडीएम सोमिल गौतम ने मौके की स्थिति को देखते हुए एहतियातन तौर पर क्रशर की गाडिय़ों की आवाजाही को लेकर रोक लगा दी है। जिसके बाद ही इक_ी हुई भीड़ अपने घरों को वापस लौटी। मंड क्षेत्र में लगे क्रशर से शुक्रवार रात निकलने वाली गाडिय़ों को लेकर बसंतपुर के लोगों द्वारा विरोध किया गया।

जिसके बाद विवाद गरमा गया और खूनी झड़प में तबदील हो गया जहां एक तरफ गांववासी क्रशर संचालकों पर गोलीबारी और मारपीट का आरोप लगा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ क्रशर संचालक गांववासियों पर उनकी गाडिय़ों के शीशे तोडऩे और टायर फाडऩे व फायरिंग करने के आरोप लगा रहे हैं जबकि इस वारदात में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है और अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम, थाना प्रभारी इंदौरा सुरिंद्र धीमान, एएसआई विपिन कुमार और ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी के अतिरिक्त प्रभारी, धर्मशाला से आई क्यूआरटी की टीम के साथ गांव बसंतपुर पहुंचे ताकि किसी तरह की कोई तनावपूर्ण स्थिति पैदा न हो। एसडीएम के समक्ष लोगों ने ्रक्रशर से निकलने वाली गाडिय़ों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग की और कहा कि किसी भी सूरत में गांववासी क्रशर की गाडिय़ों को अपने गांव से नहीं निकलने देंगे जिसके बाद स्थिति को भांपते हुए एसडीएम ने एहतियातन तौर क्रशर की गाडिय़ों की आवाजाही पर रोक लगा दी जिसके बाद ही उग्र हुई भीड़ शांत हुई और अपने घरों को वापस लौटी। वहीं मंड क्षेत्र की पंचायत ठाकुरद्वारा के उपप्रधान ने मौजूदा विधायक और प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लोगों की जान-माल की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए।