विश्व में कोरोना से मरने वालों की संख्या 30 लाख के करीब, 13.99 करोड़ से ज्यादा संक्रमित

By: Apr 17th, 2021 1:00 pm

वाशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नई दिल्ली
दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 29.99 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इससे 13.99 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,99,63,964 तक पहुंच गई है, जबकि अभी तक इस संक्रमण से 29,99,580 लोगों की मौत हो चुकी है।

वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 15 लाख से अधिक हो गई है, जबकि पांच लाख 66 हजार 224 मरीजों की मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,45,26,609 तक पहुंच गई है। इस महामारी के संक्रमण से अभी तक 1,75,649 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 7,50,158 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 16,094 मरीजों की मौत हो चुकी है।

एक अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है जहां अब तक 7,11,779 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि इस महामारी के संक्रमण से 10,182 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App