गंदे पानी की सप्लाई पर प्रदर्शन, खन्ना के तीन वार्ड बाशिंदों ने कार्यसाधक दफ्तर के बाहर लगाए नारे

तेजिंद्र आर्टिस्ट — खन्ना

वार्ड नंबर आठ, दस और 33 के लोगों ने गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होने से दुखी गुस्सा, लोगों ने काउंसलरों की अगवाई में नगर काउंसिल ईओ खन्ना के दफ्तर के बाहर दिया धरना देकर जोरदार नारेबाजी करते रोष प्रदर्शन किया। इस संबंधी नगर काउंसिल खन्ना के कार्यसाधक अफसर चरनजीत सिंह ने ‘दिव्य हिमाचलÓ से कहा कि कई दिनों से कोशिश कर रहे हैं सीवरेज की ब्लाकेज खुलवाने के लिए परंतु पाइप पुल के नीचे आने के कारण कठिनाई आ रही है गुरुवार तक हल हो जाएगा। हमने सुपर सक्शन मशीन भी अमृतसर से मंगवा ली है।

प्रदर्शनकारी लोगों ने बताया कि हमारे घरों के नलों में पीने वाले पानी में सीवरेज का गंदा पानी मिक्स होकर आ रहा, जिससे वार्ड के काउंसलर के साथ कई दिनों से रोष प्रदर्शन कर रहे हैं हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है लोग बीमारियों का शिकार हो रहें हैं। आखिर वार्ड नंबर आठ के काउंसलर सर्वदीप सिंह कालीराओ, वार्ड 33 के काउंसलर पति अमन मनोचा, वार्ड 16 के काउंसलर पर्मप्रीत पोम्पी व वरिष्ठ अकाली दल के नेता इकबाल सिंह चन्नी अध्यक्ष पूर्व नगर काउंसिल खन्ना यादविंदर सिंह यादू (वार्ड नंण्13 के काउंसलर पति) वार्ड नंबर 19 से काउंसलर पति हरजीत भाटिया की अगवाई में कार्यसाधक अफसर के दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी की गई वार्ड आठ के काउंसलर सर्वदीप सिंह कालीराओ व वार्ड 33 काउंसलर पति ने प्रशाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गुरुवार तक कोई ठोस हल न हुआ, तो नगर कौंन्सिल के ईओ के दफ्तर बाहर पक्की तौर पे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे, अगर वार्ड वासियों के लिए मरना पड़ा तो हम मरने को भी तैयार हैं।