किसान को फसल मंडी पहुंचाने के लिए 72 घंटे पहले जारी होगा पास, जिला मंडी अफसर भजन कौर ने दी जानकारी

जिला मंडी अफसर रूपनगर भजन कौर ने दी जानकारी, नहीं होगी दिक्कत

अभिजीत आहूजा — रूपनगर

पिछले साल के मुकाबले चालू हाड़ी सीजन दौरान मंडियों में गेहूं की रिकार्ड तोड़ आमद होने की पूरी संभावना है। कोरोना महामारी के इस दौर में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए और सामाजिक दूरी बरकरार रखने के लिए किसानों को मंडियों में फसल ले कर आने से पहले मार्केट कमेटियों की तरफ के पास जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह जानकारी देते जिला मंडी अफसर रूपनगर भजन कौर ने बताया कि जिला रूपनगर में हर किसान को अपनी फसल ले कर आने से 72 घंटे पहले पास जारी किया जाएगा। एक किसान/ट्राली को एक ही पास जारी किया जाएगा, जिसके बाद ही किसान/ट्राली की प्रविष्टि अनाज मंडी में होगी।

उन्होंने बताया कि कोरोना की समीपता को फैलने से रोकने के लिए और एक ट्राली से दूसरी ट्राली में उचित दूरी बरकरार रखने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से जारी हिदायतों अनुसार मंडियों में 30-30 फुट के खाने बनाए गए हैं, जिससे एक ट्राली की दूसरी टाहली तो उचित दूरी बरकरार रखी जा सके। उन्होंने बताया कि आषाड़ी सीजन 2021 को तसल्लीबख्श नेपरे चढ़ाने के लिए जिला रूपनगर की 23 पक्वी और 23 आरजी मंडियों में खरीद प्रक्रिया को सुचारू ढंग से नेपरे चढ़ाने के लिए मंडीकरण बोर्ड और कोविड महामारी के दरमियान सेहत विभाग की तरफ से दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार प्रबंध मुकम्मल किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंडियों को समय-समय पर सेनेटाइज किया जा रहा है। (एचडीएम)