कोहली संग खेलने का सपना, पहली बार आरसीबी से उतर रहे मैक्सेल ने कही दिल की बात

By: Apr 8th, 2021 12:06 am

एजेंसियां — नई दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में तमाम लोगों की नजरें ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन पर टिकी होंगी, जिन्हें इस साल रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर (आरसीबी) ने 14.25 करोड़ रुपए में खरीदा है। मैक्सवेल के लिए पिछला आईपीएल सीजन काफी खराब रहा था और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से वह एक छक्का तक नहीं लगा सके थे, जिसके बाद इस फ्रेंचाइजी टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। आरसीबी से जुड़ने को लेकर मैक्सवेल ने कहा कि यह उनका पुराना सपना था कि वह विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के साथ एक टीम में खेलें।

 इसके अलावा मैक्सवेल ने कहा है कि लगातार बायो बबल का हिस्सा बने रहना बुरे सपने की तरह हो सकता है और क्रिकेटर्स अभी बेहद मुश्किल लाइफस्टाइल जी रहे हैं। मैक्सवेल मेंटल हेल्थ के चलते क्रिकेट से ब्रेक भी ले चुके हैं, उन्होंने माना कि कोविड-19 महामारी के बीच इस तरह की लाइफस्टाइल से तालमेल बैठाने का निश्चित तौर पर दुनिया भर के खिलाडि़यों पर असर पड़ा है। मैक्सवेल ने कहा कि यह काफी मुश्किल है (बायो बबल में रहना)… आपको बायो बबल से बाहर से आए लोगों के साथ रखा जाता है और आप इस कभी नहीं खत्म होने वाले बुरे सपने में फंस जाते हो जहां आप रोजाना एक ही तरह का जीवन जीते हैं। उन्होंने कहा कि आप लगभग भूल जाते हैं कि बाहरी दुनिया के साथ नॉर्मल बात कैसे की जाती है। यह मानसिक रूप से काफी मुश्किल हो सकता है और बहुत बड़ी चुनौती।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App