नवरात्र मेले में ड्रोन हो रही निगरानी

सुरक्षा व्यवस्था जांचने और भीड़ नियंत्रण के लिए मिलेगी मदद

निजी संवाददाता—नयनादेवी
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीनयनादेवी में चल रहे चैत्र नवरात्र में पुलिस ने पहली बार ड्रोन कैमरा की मदद से सुरक्षा व्यवस्थाओं को जांचा तथा भविष्य में नयनादेवी में मेलों एवं नवरात्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं को जांचने के लिए कारगर सिद्ध होगा। इस संबंध में मेलों की सुरक्षा व्यवस्था तथा ड्रोन की मदद से मिली सहायता के बारे में नयनादेवी मेला पुलिस अधिकारी एवं नयनादेवी के डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने कहा कि ड्रोन कैमरा को पुलिस ने तीन दिनों के लिए हायर किया था तथा नवरात्र के दौरान हर सेक्टर की गतिवधि तथा किस सेक्टर में भीड़ है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करनी है तथा कहां कोई कमी नजर आती है उसे तुरंत प्रभाव से ठीक करने के लिए ड्रोन कैमरा बहुत ही जरूरी है। चूंकि अभी इसे एक प्रयोग के लिए लिया गया तथा यह कितना सार्थक परिणाम देता है इसकी पूरी जानकारी वे देंगे तथा अब तक यह प्रतीत होता है कि ड्रोन कैमरा नयना देवी में एक साथक परिणाम देगा तथा जो भी पीछे हादसे हुए हंै उनको यह कैमरा पूरी मदद करेगा तथा उनका सुझाव रहेगा कि मंदिर न्यास ड्रोन कैमरा को खरीदे तथा वह सभी सुरक्षा प्रबंध इसके माध्यम से जांचे। अभिमन्यु वर्मा ने कहा कि इन नवरात्र में मात्र तीन दिनों के लिए इसे पुलिस की देखरेख में चैक किया गया। यह ड्रोन लगभग 800 मीटर की ऊंचाई तक ऊपर उड़ेगा तथा लगभग एक किलो मीटर इसका दायरा रहेगा तथा यह किलो मीटर तक हर गतिविधि पर नजर रखेगा। सोमवार को ड्रोन कैमरा संचालक ने कैमरा जब उड़ाया तब हर गतिविधि को बताया। यहां यह बता दें कि ड्रोन कैमरा जब चल रहा था तो सुरक्षा कर्मी भी मुस्तैद रह रहे थे। ड्रोन कैमरा से यात्रियों की सुरक्षा तो होगी ही परंतु पुलिस कर्मी इनके लिए ड्रोन सरदर्दी बनेगा कई बार अगर पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी पर समयानुसार नहीं होगा तो कार्रवाई भी संभावित होगी। ड्रोन कैमरा से लोग भी नजारा ले रहे थे तथा अपनी सुरक्षा को लेकर आशान्वित थे।