दुबई पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट: दिल्ली की चरणजीत कौर ने दुबई में भारत के लिए जीता कांस्य पदक

By: Apr 7th, 2021 5:25 pm

नई दिल्ली — नई दिल्ली की चरणजीत कौर ने दुबई में भारत के लिए कांस्य पदक जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया है। चरणजीत ने भारत की तरफ से दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में भाग लेने गई हुई थी, जो 27 मार्च से पांच अप्रैल तक दुबई में चला। चरणजीत लगातार 2007 से बैडमिंटन खेलती आ रही हैं और उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लिया है।

राष्ट्रीय खेलों में तो वह हर साल कोई न कोई पदक जीत कर ही आती हैं। वर्ष 2007 में तो चरणजीत थाईलैंड के खेलों में भाग लेकर स्वर्ण पदक के साथ लौटी थीं। चरणजीत अपने घर परिवार को संभालने के साथ साथ लगातार बैडमिंटन में भी लगी रहती हैं।

अब चरणजीत को और भी आगे आने वाले अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेना है। सिर्फ भारत ही नहीं उन्होंने हमारे राज्य दिल्ली का नाम रोशन किया है। चरणजीत का बेटा गुरमेहर भी अभी 11 साल की उम्र से ही फुटबाल में लगा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App