दुर्गा अष्टमी… देवियों की पूजा

चिंतपूर्णी मंदिर में आठवें नवरात्र के दौरान नारियल की बलि देकर मां भगवती की पूजा-अर्चना

स्टाफ रिपोर्टर-चिंतपूर्णी
धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी मंदिर में दुर्गा अष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर नारियल की बलि देकर मां भगवती का पूजन किया। मंदिर के मुख्य पुजारी बारीदर सभा के प्रधान रविंद्र छिंदा ने बताया दुर्गा अष्टमी को समस्त पुजारी वर्ग देश और विदेशों में रहने वाले मां चिंतपूर्णी के भक्तों की सुख समृद्धि उनके परिवार की तंदुरुस्ती की कामना करता है। रविंद्र छिंदा ने बताया कि दुर्गा अष्टमी को काफी कम संख्या में श्रद्धालु माता जी के दर्शन को आए।

उन्होंने बताया की अष्टमी के दिन कंजक पूजन करने मंदिर में पहले हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते थे परंतु कोरोना की वजह से श्रद्धालु बहुत कम संख्या में पहुंच रहे हैं। रविंद्र छिंदा ने बताया कि विश्व में कोरोना महामारी के खत्म होने की समस्त पुजारी वर्ग रोजाना मां चिंतपूर्णी के आगे प्रार्थना करता है। उन्होंने बताया कि मंदिर आयुक्त एवं उपायुक्त राघव शर्मा द्वारा जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उनका सख्ती से पालन किया जा रहा है। इस मौके पर पुजारी जीवन प्रकाश, भूषण कालिया, अजय कालिया, संदीप कालिया, मौजूद थे।