डीएवी के आठ छात्रों का विप्रो में चयन

By: Apr 20th, 2021 12:04 am

निजी संवाददाता — अमृतसर 

डीएवी कालेज अमृतसर के प्लेसमेंट्स व ट्रेनिंग सेल ने 2021-2022 की प्लेसमेंट ड्राइव शुरू कर दी है। इसका मुख्य उदेश्य सभी छात्रों की अधिक से अधिक रोजगार मुहैया करना है।  इसी क्रम के तहत विप्रो  कंपनी का ऑनलाइन प्लेसमेंट टेस्ट कराया गया। इस टेस्ट में सिर्फ  कम्प्यूटर के छात्रों ने भाग लिया। ऑनलाइन टेस्ट और ऑनलाइन इंटरव्यू के  माध्यम  से पास हुए छात्रों को विप्रो में प्लेसमेंट मिली है।  डिग्री खत्म होते ही इनको विप्रो में ज्वाइन करवा दिया जाएगा।  ये जानकारी प्रिंसीपल डा. राजेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया की जिन आठ   छात्रों का चयन हुआ है ए उनके नाम है शुभम  ढारगल (बीसीए), सुशील कुमार (बीसीए), मुस्कान  अरोड़ा (बीसीए), सूरज  (बीसीए) अक्षय खन्ना (बीएससी), मुस्कान भाटिया (बीएससी-आईटी ) शंशांक (बीएससी-आईटी), शुभम रावत (बीएससी-आईटी)। उन्होंने बताया की कोरोना काल में जब सारी दुनिया बढ़  रही बेरोजगारी से परेशान है  ए वही कॉलेज का प्लेसमेंट विभाग निरन्तर प्लेसमेंट करवा के छात्रों को रोज़गार के नए मौके उपलब्ध करवा रहा है।

  प्लेसमेंट सेल पिछले कई बरसो से बेहद सशक्त और बढि़या तरीके से कॉलेज क़े  छात्रों  को  नयी नयी नौकरियां दिलवा रहा है । पिछले बरस  डीएवी कॉलेज द्वारा  करवाई गई प्लेसमेंट ड्राइव में टीसीएस इग्नाइट, थ्री माइंडस सोलूशन्स, विप्रो, कन्सेन्ट्रिक्स, इनफोसिस, केपजेमिनी  एडीकेथलोन,  टेली परफार्मेंस,  आईसीआईसीआई  पू्रडेंशियल लाइफ  इंश्योरेंस, अमेजन, चोला  एमएस जनरल इंश्योरेंस आदि कंपनियों ने कालेज के 187 विद्यार्थियों को विभिन पद्दों के लिए  चयन किया गया है। वहीं, एकॉलेज में कन्सेन्ट्रिक्स  कंपनी  द्वारा 103  विद्यार्थियों का चयन किया गया। प्रिंसीपल डा. राजेश कुमार ने  कैंपस प्लेसमेंट व ट्रेनिंग सेल के प्रभारी व कम्प्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष  प्रो विक्त्रम को बधाई दी और उनके प्रयासों की  प्रशंसा कीए जिसकी बदौलत प्लेसमेंट में लगातार इजाफा हो रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App