चुनाव आयोग ने जंगीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव किया रद्द, इस वजह से लिया फैसला

By: Apr 17th, 2021 6:19 pm

कोलकाता — चुनाव आयोग ने मुर्शिदाबाद में जंगीपुर विधानसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव को आरएसपी (वाम मोर्चा) उम्मीदवार प्रदीप कुमार नंदी का निधन हो जाने के कारण स्थगित कर दिया। श्री नंदी की गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई थी। चुनाव आयोग ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की जंगीपुर सीट पर क्रांतिकारी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के उम्मीदवार की मौत के बाद चुनाव को स्थगित कर दिया।

जनप्रतिनिधित्व कानून के प्रावधानों के अनुसार किसी भी मान्यता प्राप्त पार्टी के उम्मीदवार का निधन होने पर पार्टी को नए उम्मीदवार के बारे में फैसला करने की अनुमति देने के लिए मतदान स्थगित कर दिया जाता है। नए उम्मीदवार को अपना नामांकन दाखिल करना होता है और दस्तावेजों की जांच की पूरी प्रक्रिया और नामांकन वापस लेने का मौका मिलता है।

अधिकारियों ने कहा कि मुर्शिदाबाद में जंगीपुर निर्वाचन क्षेत्र 58 पर आगामी 26 अप्रैल को मतदान होना था जिसे आरएसपी उम्मीदवार की मौत के कारण रद्द कर दिया गया है। चुनाव आयोग आने वाले दिनों में इस सीट के लिए नए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App