कूचबिहार में हुई मौतों को लेकर करे कड़ी कार्रवाई चुनाव आयोग, प्रधानमंत्री ने उठाई मांग

By: Apr 10th, 2021 3:14 pm

खवाखली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूच विहार में चुनाव के दौरान पहली बार मतदान करने वाले एक मतदाता समेत पांच लोगों के मारे जाने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए चुनाव आयोग से इस घटना के आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। श्री मोदी ने उत्तरी बंगाल में चाय बागान वाले इस इलाके में शनिवार को एक जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कूचबिहार में जो कुछ हुआ वह बहुत ही दुखद है।

मेरी संवेदनायें मृतकों के परिजनों के साथ हैं। मैं उनके निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। श्री मोदी ने मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी पर अपने समर्थकों को केंद्रीय बलों के खिलाफ भड़काने का आरोप लगाते हुए उन पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि दीदी (सुश्री बनर्जी) एवं उनके गुंडे भाजपा के समर्थन को देख कर घबरा गये हैं।

अपने हाथों से कुर्सी फिसलती देख वे इस स्तर तक पहुंच गयी हैं। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री पर अपने समर्थकों को केंद्रीय बलों के खिलाफ भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय बल मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग स्वतंत्र रूप से सुनिश्चित कराने के लिए यहां तैनात किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App