गेहूं की कटाई तक बंद रहेगी बिजली, फसल को आग से बचाने के लिए खेल मंत्री ने बिजली विभाग को जारी किए निर्देश

By: Apr 19th, 2021 12:06 am

फसल को आग से बचाने के लिए खेल मंत्री ने बिजली विभाग को जारी किए निर्देश, नुकसान का जायजा लिया

पिहोवा, 18 अप्रैल (मुकेश डोलिया)

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि गेहूं के सीजन के दौरान आग लगने से जिन किसानों का नुकसान हुआ है, उनकी हर संभव मदद की जाएगी। सरकार के दरवाजे किसानों के लिए हर समय खुले हंै। जरूरत के समय किसान कभी भी उनसे मिलकर अपनी बात रख सकते हंै। खेलमंत्री संदीप सिंह गांव गलेडवा के निकट खेतों में आग से हुए नुकसान का जायजा लेने तथा किसानों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि किसान फसल को अपने बच्चों की तरह पालता है। खुद भूखा रहकर वह देश का पेट भरता है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है कि अपने अन्नदाता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उसकी मदद की जाए।

उन्होंने कहा कि कई दिन पहले डेरा फतेह सिंह में कई किसानों के खेतों में आग लगने से फसल जलने की सूचना उन्हें मिली थी, जिसके बाद ऐसे किसानों के लिए 11 हजार प्रति एकड़ निजी कोष से देने की घोषणा की है। खेल मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में होने वाले नुकसान को लेकर सरकार की नीति के तहत जो भी मदद बनती है, वह किसानों तक पहुंचाई जाएगी। बिजली विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि जब तक फसल की कटाई नहीं होती, खेतों में दी जाने वाली बिजली सप्लाई को दिन के समय बंद रखा जाए। इसके अलावा फायर ब्रिगेड अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सूचना मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के फायर स्टेशनों से भी गाडिय़ों को मदद के लिए बुलाए, ताकि किसानों की मेहनत को समय रहते बचाया जा सके। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि गेहूं के सीजन के दौरान वे खुद भी अपने कृषि कार्यों में उपयोग किए जाने वाले स्प्रे पंप और टैंकर में पानी भरकर रखें, ताकि फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां पहुंचने से पहले राहत कार्य अपने स्तर पर शुरू किया जा सके। गौरतलब है कि गांव गलेढ़वा के खेतों में अचानक लगी आग से किसान रणजीत सिंह, काबल सिंह और रमेश सहित कई किसानों के लगभग 33 एकड़ फाने जलकर राख हो गए थे, जबकि कई दिन पहले डेरा फतेह सिंह और अरनैचा गांव में भी आग के कारण खड़ी फसल जल गई थी, जिसके बाद खेलमंत्री ऐसे किसानों की मदद के लिए आगे आए हंै।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App