क्लर्क समेत 22 पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी, नौ मई से 27 जून तक होंगीं परीक्षाएं

By: Apr 2nd, 2021 12:08 am

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने क्लर्क के 839 और 887 पोस्ट कोड समेत 22 पोस्ट कोड के तहत 285 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि संबंधित पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाएं नौ मई 2021 से 27 जून 2021 तक आयोजित की जाएंगी। सबसे पहले जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 156 पदों के लिए परीक्षा नौ मई को सुबह के सत्र में और स्टेनो टाइपिस्ट के 32 पदों के लिए परीक्षा शाम के सत्र में होगी। इसके बाद 27 जून तक परीक्षाएं चलेंगी। क्लर्क 887 और 839 के लिए 19-19 पदों पर परीक्षा का आयोजन होगा। 887 की लिखित परीक्षा 13 जून और 839 पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा 20 जून को आयोजित की जाएगी। वहीं, कम्प्यूटर असिस्टेंट के पांच पदों के लिए 27 जून को सुबह, जूनियर ऑफिसर आईटी के पांच पदों के लिए शाम के सत्र में परीक्षा होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App