मानवता की मिसाल: पाकिस्तानी युवक ने लांघी सीमा, भारतीय जवानों ने मिठाई और कपड़े देकर किया विदा

By: Apr 8th, 2021 12:06 am

इंडियन आर्मी ने पेश का मानवता की मिसाल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

भारतीय सेना के अधिकारियों ने बुधवार को मानवता का परिचय देते हुए तेथवाल क्रॉसिंग प्वॉइंट से एक पाकिस्तानी युवक को वापस उसके देश भेज दिया। भारतीय सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भारतीय अधिकारियों ने तेथवाल क्रॉसिंग प्वॉइंट से इस पाकिस्तानी युवक को वापस उसके देश भेज दिया। साथ ही युवक को देश वापसी के समय कपड़े और मिठाईयां भी दी गईं। बताया गया कि वह पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर के लिपा क्षेत्र का निवासी है, जो जम्मू और कश्मीर के कर्ण, कुपवाड़ा में पांच अप्रैल को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर गया था। इस वाकिये से जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय सेना के अधिकारी इस युवक को कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर जा रहे हैं।

 इस बीच क्रॉसिंग प्वॉइंट पर उधर से पाकिस्तानी अधिकारी भी आते हैं। इसके बाद भारतीय अधिकारी उस युवक को वापस से पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले कर देते हैं। बता दें कि इससे पहले भी हाल ही में हुई ऐसी ही एक घटना, जिसमें एक आठ साल का पाकिस्तानी बच्चा राजस्थान के बाड़मेर में सीमा पार कर भारत में चला आया था, उसे भी भारतीय सेना ने इनसानियत की मिसाल पेश करते हुए पाकिस्तान को सौंप दिया गया था। दरअसल यह बच्चा गलती से सीमा पार कर गया था, जिसके मिलने के बाद बीएसएफ ने सेना को सूचित किया। इसके बाद भारतीय सेना के अधिकारियों ने पाक रेंजरों के साथ फ्लैग मीटिंग की और उन्हें नाबालिग के इस पार आ जाने की सूचना दी। इसके बाद उसी शाम उस बच्चे को पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों को सौंप दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App