हंगामे के भेंट चढ़ी पंचायत समिति की पहली बैठक

By: Apr 21st, 2021 12:23 am

बीडीसी और अधिकारियों की आपसी तनातनी के चलते हुआ खूब हंगामा, एक-दूसरे पर जड़े आरोप

स्टाफ रिपोर्टर-सुंदरनगर
पंचायत समिति की पहली ही बैठक बीडीसी और अधिकारियों की आपसी तनातनी के चलते हंगामे की भेंट चढ़ गई। बैठक में कई बीडीसी को जानकारी न होने की सूरत में बीडीसी भड़क उठे। तो वहीं दूसरी ओर पहली ही बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के नदारद पाए जाने की सूरत में बीडीसी सदस्य उखड़ गए। इसके चलते बीडीओ ऑफिस के अधिकारियों को बीडीसी के विरोधाभास का सामना करना पड़ा और बैठक में खूब हंगामा हुआ। पंचायत समिति के 30 सदस्यों में एक दर्जन सदस्यों ने विधिवत बैठक में आमंत्रित नहीं करने का अधिकारियों पर आरोप लगाया है। वहीं, पंचायतों द्वारा करोड़ों रुपए के पंचायत समिति से अप्रूवल के लिए भेजे गए सेल्फ को लेकर भी विरोध जताया है। पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि पंचायतों द्वारा बीडीसी सदस्यों को न ग्राम सभाओं में आमंत्रित किया जाता है और न ही पंचायतों में बैठने तक की व्यवस्था की गई है।

मंगलवार को सुंदरनगर पंचायत समिति के चेयरमैन राज कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर ने पंचायत समिति के बजट को एलोकेट करने, पंचायत समिति सभागार के ऊपर बनाए गए पंचायत समिति के गेस्ट हाउस में फर्नीचर की खरीद करने, दुकानों और पार्किंग के मामले रखे। इस दौरान समिति सदस्यों द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों से किए गए सवालों के जबाव पर समीक्षा की गई और सेल्फ अप्रूवल के लिए चर्चा की गई। बैठक में पंचायत समिति का बजट पास किया गया। इस अवसर समिति के उपाध्यक्ष विरोंद्र ठाकुर और सब पीआई नवीन सहित 28 सदस्य उपस्थित रहे है। वही खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि कुछ मसलों को लेकर पंचायत समिति के सदस्यों में असमंजस की स्थिति को लेकर आपस में विरोधाभास हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App