भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने चिढ़ाए पुराने मालिक, क्यों, जानने के लिए पढ़ें यह खबर

By: Apr 20th, 2021 12:06 am

एजेंसियां — नई दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में अब तक ग्लेन मैक्सवेल का जलवा रहा है। चेन्नई की पिच पर उन्होंने तीन मैच खेले हैं और हर एक मैच में रन बनाए हैं। दिलचस्प बात ये कि रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर के लिए हर मैच के साथ उनका निजी स्कोर बढ़ता जा रहा है। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में मैक्सवेल ने 78 रनों की पारी खेली, जो 2021 में उनका सर्वाधिक स्कोर है। मैक्सवेल की आतिशी पारी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को खासा प्रभावित किया।

 सहवाग ने एक ट्वीट में लिखा कि आखिरकार मैक्सवेल आईपीएल में अपनी प्रतिभा के हिसाब से खेल रहे हैं। सहवाग ने मैक्सवेल की पिछली आईपीएल टीमों के साथ अनुभव को लेकर तंज भी कसा। उन्होंने एक वीडियो क्लिप शेयर कर मैक्सवेल के हवाले से पिछले टीम मालिकों को चिढ़ाया। उधर, पूर्व तेंज गेंदबाज आरपी सिंह ने लिखा कि मैक्सवेल की बेहद शानदार पारी। स्विच हिट से लगाया गया छक्का इस सीजन में उनके आत्मविश्वास को लेकर काफी कुछ कह देता है। वहीं, इरफान पठान ने लिखा कि नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए मैक्सवेल अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर पा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App