लोकसभा चुनाव के लिए मोर्चा संभाला

विधायक जगत सिंह नेगी ने 15-20 क्षेत्र में जनसभाओं में सरकार को जमकर कोसा, मांगें पूरी न होने पर बिफरे
निजी संवाददाता- भावानगर
आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत किन्नौर के विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जगत सिंह नेगी ने भावा वैली के बेई, शांगो, कटगांव और यांगपा का दौरा कर जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान भावा वैली के लोगों ने विधायक जगत सिंह नेगी का पारम्परिक वाद्य यंत्र की ताप में भव्य स्वागत किया। वहीं, क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने अगले वर्ष होने वाले विस चुनाव के लिए हुंकार भी भर दी है। इससे पहले विधायक ने जिले के अत्यंत दुर्गम 15 बीस क्षेत्र का दौरा भी किया। जनसभाओं को संबाधित करते जगत नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार के कुशासन के चलते देश की अर्थव्यवस्था बेहाल हो गई है।

केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना काल में लोगों को राहत देने की बजाए मंहगाई तले डुबो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भावावैली में हैलीपेड बनाने के सपने तो दिखाए, लेकिन इसका निर्माण आज तक शुरू नहीं हुआ है। भावा-मूद सड़क निर्माण की औपचारिकताएं कांग्रेस सरकार ने पूर्ण कर ली थी। जिसे प्रदेश की बर्तमान सरकार ने सत्ता में आने के बाद ठंडे बस्ते में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि भावावैली के महिला विभिन्न महिला मंडल और युवक मंडलों और अन्य लोगों ने जो मांग उनके समक्ष रखी हैं । इस मौके पर किन्नौर कांग्रेस उपाध्यक्ष चंद्र गोपाल नेगीए महासचिव सुख देव नेगीए सेवादल युवा बिग्रेड जिलाध्यक्ष प्रशांत नेगीए भावावैली कांग्रेस बूथ कमेटी अध्यक्ष विनोद होमचयान, अनिल नेगी, सुरेंद्र दामेस, दिलभाग नेगी, रोबिन नेगी, हलीप नेगी वीनित नेगी मौजूद रहे।