इस साल 10.5 फीसदी पर बरकरार रहेगी जीडीपी ग्रोथ

By: Apr 8th, 2021 12:12 am

आरबीआई ने नीतिगत दरों में नहीं किया कोई बदलाव

एजेंसियां — मुंबई

रिजर्व बैंक ने बुधवार को द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा नीति का ऐलान कर दिया है। इस बार भी उम्मीद के विपरीत केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को इस बार भी चार फीसदी पर बकरार रखा है। इसके साथ ही, केंद्रीय बैंक ने समायोजन नीति के तहत रिवर्स रेपो रेट को 3.5 फीसदी रखा है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा नीति का ऐलान करते हुए कहा कि 2021-22 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि अनुमान 10.5 फीसदी पर बरकरार है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद कुछ राज्य सरकारों की ओर से कड़े कदम उठाए गए हैं, जिससे घरेलू आर्थिक विकास में बाधा उत्पन्न होने के आसार हैं और इससे आर्थिक विकास में अनिश्चितता का माहौल नजर आता है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक नकदी की पर्याप्त उपलब्धता के साथ बाजार का समर्थन करेगा। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आगे कहा कि सभी भारतीय वित्तीय संस्थानों को 50000 करोड़ रुपए का कर्ज दिया जाएगा। 31 मार्च, 2021 को सरकार ने अगले पांच साल के लिए मुद्रास्फीति की दर को दो फीसदी से ऊपरी और छह फीसदी के निचले स्तर यानी चार फीसदी तक बनाए रखने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जो अप्रैल 2021 से मार्च 2026 तक जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App