आठ के बजाय 12 घंटे करवाया जा रहा काम

जीरकपुर, 23 अप्रैल (निसं)

नगर काउंसिल इंप्लाइज सफाई कर्मचारी यूनियन एटक जीरकपुर के यूनियन नेता प्रदीप कुमार सूद और दफ्तरी अध्यक्ष रविंद्र पाल सिंह ने नवनियुक्त नगर काउंसिल प्रधान उदयवीर ढिल्लों के साथ मीटिंग करके अपनी समस्याओं से अवगत कराया। संघ अध्यक्ष प्रदीप कुमार सुद ने बताया कि लंबे समय से सफाई कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। कर्मियों से दिन में आठ के बजाय 12 घंटे काम करवाया जा रहा है। इसके साथ ही उनके ठेकेदार भी उनके साथ बुरा व्यवहार करते हैं। इस संबंधी उच्च अधिकारियों को उन्होंने कई बार अवगत कराया, लेकिन आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला। श्री सूद ने मांग रखी कि कर्मचारियों का 15000 का वेतन पक्का होना चाहिए और उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों से केवल सफाई का काम लिया जाए, शहर की रोड गलियां साफ करने के लिए प्लाटों का कूड़ा-कचरा उठाने के लिए व मरे-गले पशुओं को उठाने के लिए अलग से एक टीम का गठन किया जाना चाहिए।