सड़क हादसे में बच्ची की मौत, चार घायल

By: Apr 20th, 2021 12:21 am

बद्दी में पेश आया हादसा, पुलिस ने दर्ज किया लापरवाही का मुकदमा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत दो सड़क हादसों में एक बच्ची की मौत हो गई जबकि चार प्रवासी घायल हो गए, घायलों का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों मामलों में लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पहला हादसा गांव गुरुमाजरा (बद्दी) में हुआ जहां कैंटर की टक्कर से एक बच्ची की मौत हो गई,पुलिस को दिए बयान में गुलशन कुमार निवासी ग्रेटर नोएडा यूपी ने बतलाया कि गुरुमाजरा के पास एक कैंटर ढेला की तरफ से बड़ी तेज रफ्तारी से आया तथा सड़क पार कर रही बच्ची को टक्कर मारते हुए उसे रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। घटना के बाद कैंटर को मौके से भगा ले गया । हादसे की सूचना मिलते ही बच्ची जामना निवासी यूपी के मां-बाप आ गए और एंबुलेंस में ले गए लेकिन जामना ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि यह हादसा कैंटर को तेज रफ्तारी, गफलत व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है।

दूसरा हादसा बद्दी नालागढ़ रोड पर भुड्ड के पास पेश आया, जहां ट्रक व पिकअप की भिडं़त में पिकअप सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची और पाया कि एक पिकअप सड़क पर पलट गई जबकि कुछ दूरी पर एक ट्रक सड़क किनारे पहाड़ी से टकराया हुआ था। पुलिस की शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि यह हादसा पिकअप चालक व ट्रक चालक दोनों की गलती से हुआ। पिकअप जीप में 20 के करीब प्रवासी कामगार सवार थे जिनमें से सिया देवी पत्नी राधे श्याम निवासी शाहजहांपुर यूपी, रजनी पत्नी शिव राज निवासी शाहजहांपुर यूपी, नन्हे लाल पुत्र अजय पाल निवासी शाहजहांपुर यूपी व सरस्वती निवासी शाहजहांपुर यूपी घायल हो गए। घायलों का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि बद्दी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो सड़क हादसों में एक प्रवासी बच्ची की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए । उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App