किसानों से धक्का न करे सरकार, अनाज मंडी पहुंचीं नवजोत कौर सिद्धू ने सरकार को चेताया

By: Apr 21st, 2021 12:05 am

खन्ना, 19 अप्रैल (तेजिंद्र आर्टिस्ट)

सरकार कोरोना का नाम लेकर बॉर्डरों पर किसानों से धक्का करने की कोशिश भी न करे, नहीं तो 1947 जैसे हालात बन सकते हैं। यह चेतावनी सोमवार को खन्ना अनाज मंडी में पहुंची नवजोत कौर सिद्धू पूर्व मंत्री व ऑल इंडिया जाट महासभा की महिला विंग की अध्यक्ष ने दी। उनका कहना है कि ‘तुसी पंज परसेंट बंदेयां नू अमीर बनाउन लई 95 परसेंट बंदे मारन ते तुले हुए होÓ किसानों को क्या कभी सरकारों ने जागरूक करने की कोशिश की, पंजाब की भूमि उपजाऊ है।

पंजाब में 12 महीने कुछ भी लग सकता है कि किसान कुछ भी खेती करे, उसे ये पता होना चाहिए कि मुझे इसमें कितना लाभ होगा किसानों को पैडी की फसल से बाहर निकाले सब्जिय़ों ,फलों पर लगे कीटनाशकों को साफ करने के लिए व पकाने के लिए अंधाधुंध खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल आज पेस्टिसाइड कंपनियों के बहकावे में आकर किया जा रहा है इसका सेहत पर कितना बुरा असर पड़ रहा है। इस अवसर पर अमरिंदर ढींडसा, रमन रंधावा, गुरदीप रसूलडा, हरबंस सिंह रोशा, अतुल जलोटा हरदीप सिंह, जतिंदर सिंह, दमन सिंह, अनिल शुक्ला, शशि वर्धन, सुक्खा गुरप्रीत हरदीप आदि हाजिऱ थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App