हिमाचल अगले राउंड में, नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में पंजाब-विदर्भ को मात

By: Apr 16th, 2021 12:06 am

निजी संवाददाता — नौहराधार

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चल रही 68वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में दो मैच जीतकर हिमाचल की कबड्डी टीम ने अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है। हिमाचल की टीम के अगले दो मुकाबले पुड्डुचेरी व सर्विसेज से होंगे। प्रदेश की टीम ने अब तक कुल तीन मैच खेले हैं। दो मैचों में हिमाचल की टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि राजस्थान के साथ हुए एक रोमांचक मुकाबले में तीन अंकों के मामूली अंतर से प्रदेश की टीम को पराजय का मुंह देखना पड़ा। मनिंद्र की अगवाई में खेल रही पंजाब की टीम को हिमाचल की टीम ने करारी शिकस्त दी। वहीं, विदर्भ की टीम को भी प्रदेश की टीम ने बुरी तरह से धो डाला। प्रदेश की टीम में सिरमौर जिला के एक खिलाड़ी उमेश शर्मा को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। प्रदेश की टीम विशाल भारद्वाज, रोहित राणा, सुरेंद्र व बलदेव जैसे चार प्रो-कबड्डी के सितारों से सुसज्जित है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App