पांवटा साहिब में हाकी टूर्नामेंट का आगाज

By: Apr 9th, 2021 12:55 am

मां यमुना हाकी क्लब ने करवाया प्रतियोगिता का आयोजन,उत्तर भारत की 20 टीमें ले रही भाग

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में मां यमुना हाकी क्लब द्वारा लड़के-लड़कियों की चौथी उत्तर भारत हाकी प्रतियोगिता आरंभ हुई। इस प्रतियोगिता में पांवटा के समाज सेवी मदन शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की व समाजसेवी रमेश्वर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता के आयोजल मां यमुना हाकी क्लब के प्रधान गुरनाम सिंह व सचिव जाफर ने बताया कि यह प्रतियोगिता आठ अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलेगी व इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत से लड़के-लड़कियों की कुल 20 टीमें भाग ले रही है।

उन्होंने बताया की हर रोज सात मैच खेले जाएंगे व सारे मैच नॉकआउट तरिके से होंगे। जो टीम जीतती जाएगी वही टीमें सेमीफाइनल व फाइनल में पहुंचेगी। इस दौरान आयोजकों ने बताया कि जितने वाली लड़कों की टीम को 41000 रुपए नकद इनाम व ट्रॉफी दी जाएगी उपविजेता टीम को 21000 नकद इनाम व ट्रॉफी दी जाएगी। वहीं लड़कियों की विजेता टीम को 31000 रुपय नकद राशि व टॉफी दी जाएगी उपविजेता टीम को 11000 रुपए नकद राशि व टॉफी दी जाएगी। इस दौरान पंकज सकलानी, नीरज महेश्वरी, बलविंद्र सिंह, अर्जुन नारग,पुष्कर,चमन लाल बंसल के इलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App