सैकड़ों युवा भाजपा में शामिल, दूसरे दलों को कहा अलविदा, खेलमंत्री संदीप सिंह के नेतृत्व में थामा दामन

By: Apr 10th, 2021 12:04 am

निजी संवाददाता — पिहोवा

भारतीय युवा संगठन के सैकड़ों सदस्यों ने बुधवार को दूसरे दलों को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थाम लिया। युवाओं को पार्टी में शामिल करते हुए हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सबका साथ-सबका विकास व हरियाणा एक हरियाणवी एक की नीतियों के चलते प्रदेश में भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने खर्ची पर्ची का सिस्टम बंद कर के युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां देने और प्राइवेट सेक्टर में उनके लिए रोजगार आरक्षित करने का जो निर्णय लिया है।

उससे युवाओं में सकारात्मक संदेश गया है। जो युवा कभी नौकरी पाने के बारे में सोच भी नहीं सकते थे। उन्हें आज टैलेंट के दम पर घर बैठे नौकरी मिल रही है। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह ने कहा कि उनका प्रयास है कि पिहोवा क्षेत्र में युवाओं को सामाजिक कुरीतियों और नशे जैसी प्रवृत्ति से दूर रखने के लिए उन्हें खेलों की ओर अग्रसर किया जाए। इसी के परिणाम स्वरूप पिछले दिनों कई युवाओं ने बॉडी बिल्डिंग में खिताब हासिल किए और जूडो व साइकलिंग में भी यहां के खिलाड़ी दूसरे प्रदेशों में धाक जमा रहे हैं। खेल मंत्री संदीप सिंह के प्रयास से युवाओं को उनके घर द्वार पर ही खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। संगठन के अध्यक्ष जसबीर ईशाक ने कहा कि भाजपा के साथ-साथ खेल मंत्री संदीप सिंह की कार्यप्रणाली ने उनके संगठन से जुड़े युवाओं के मन पर विशेष छाप छोड़ी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App