आईसीएसई ने रद्द की 10वीं की परीक्षा

12वीं के एग्जाम पर जून में फैसला

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते नए मामलों की वजह से सीबीएसई के बाद आईसीएसई बोर्ड ने भी 10वीं की परीक्षा पूरी तरह से रद्द करने का फैसला किया है। वहीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर जून में फैसला किया जाएगा। हालांकि इससे पहले आईसीएसई की ओर से जारी अधिसूचना में 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए परीक्षा वैकल्पिक रखी गई थी। 10वीं कक्षा के जो छात्र परीक्षा में उपस्थित नहीं होना चाहते हैं, उनके लिए बोर्ड स्पेशल असेस्मेंट प्रोसेस के जरिए रिजल्ट तैयार करेगा। इसके साथ ही, जो छात्र परीक्षा देना चाहते हैं, वे 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के साथ भाग ले सकते हैं। वहीं, आईसीएसई बोर्ड की ओर से पहले ही 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया जा चुका है। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि 12वीं कक्षा की परीक्षा बाद में ऑफलाइन ही आयोजित की जाएगी। इसके लिए जून में परीक्षा की अगली डेट का ऐलान किया जा सकता है।