नौकरी चाहिए, तो 27 को आएं चंबा

By: Apr 25th, 2021 12:45 am

पंंजाब की एक निजी कंपनी सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के पदों को भरने के लिए लेगी साक्षात्कार

कार्यालय संवाददाता-चंबा
कोरोना महामारी के दौर में चंबा जिला के युवाओं के लिए पंजाब की एक निजी कंपनी 27 अप्रैल से रोजगार देने आ रही है। कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के पदों को साक्षात्कार के जरिए भरा जाएगा। कंपनी जिला के चार ब्लॉकों में साक्षात्कार के जरिए ये पद भरेगी। बता दें कि सिक्योरिटी एंड इंटैलीजेंस सर्विसेज इंडिया (प्राइवेट लिमिटेड) रिजनल सेंटर सरहिंद जिला फतेहगढ़ साहिब में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के पदों को भरने के लिए लड़कों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। कंपनी अधिकारी जय किशन ने बताया कि साक्षात्कार में अभ्यर्थी चुआड़ी ब्लॉक परिसर में 27 अप्रैल को, सलूणी ब्लॉक परिसर में 28 अप्रैल को, मैहला ब्लॉक परिसर में 29 अप्रैल को और चंबा ब्लॉक परिसर में 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अभ्यार्थियों को कोविड-19 के प्रावधानों सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के प्रयोग के साथ इच्छुक युवा दसवीं की मार्कशीट की फोटोकॉपी व आधार कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर तय स्थल पर पहुंच जाएं तथा 350 रुपए का आवेदन फार्म जमा करवाना होगा। भर्ती के लिए अभ्यार्थियों की उम्र 21 से 37 वर्ष, लम्बाई 168 सेंटीमीटर व वजन 56 से 90 किलोग्राम तक होना चाहिए। चयनित युवाओं को चंडीगढ़ ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण के बाद हिमाचल के सरकारी व गैर सरकारी कंपनियों में स्थाई नियुक्ति दी जाएगी तथा पीएफ, इंश्योरेंस, पेंशन व ईएसआईसी सुविधा कंपनियों के नियमानुसार मासिक सैलरी 12500 रुपए से 15 हजार रुपए दी जाएगी।

सीसीटीवी रखेंगे गंदगी फैलाने वालों पर नजर
चुवाड़ी। कस्बे में गंदगी फैलाने वालों की अब खैर नहीं। नगर पंचायत चुवाड़ी द्वारा कस्बे के पांच हॉटस्पाट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही नगर पंचायत द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा-कर्कट फैंकने वालों को जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। नगर पंचायत सचिव एवं नायब तहसीलदार चुवाड़ी अशोक कुमार ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कस्बे के वार्ड नंबर एक कालेज रोड, हनुमान चौक, एसबीआई बैंक, पाठक पैलेस व अस्पताल रोड का एरिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखे गए हैं। शनिवार को वर्क इंस्पेक्टर दिनेश शांडिल्य व आनंद कटोच की देखरेख में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य जारी रहा। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी करके खुले में कूड़ा कर्कट फेंकने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत चुवाड़ी के मुताबिक डोर-टू-डोर कूडा उठाने के लिए शीघ्र टेंडर लगाया जा रहा है। इसके बाद कस्बे में डोर-टू -डोर जाकर कूड़ा इक_ा किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App