कांगड़ा में 327 ने जीती कोरोना से जंग, 292 नए कोरोना संक्रमित

By: Apr 21st, 2021 12:22 am

कांगड़ा में संक्रमण के 2247 है एक्टिव केस

नगर संवाददाता – धर्मशाला
कांगड़ा जिला में एक बार फिर कोरोना की बड़ी संख्या में मामले सामने आए हैं। जिला में मंगलवार को 292 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, जिला में छह लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में पांच महिलाएं, जबकि एक बुजुर्ग व्यक्ति शामिल है। जिला में राहत की बात यह है कि मंगलवार को 327 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। छह और मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 277 पहुंच गया है। वहीं, नए मामलों के चलते जिला में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 13 हजार पहुंच गया है। सीएमओ कांगड़ा डा. गुरुदर्शन गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में चार महिलाएं कांगड़ा, एक महिला हमीरपुर जिला से जबकि एक बुजुर्ग व्यक्ति मंडी जिला से है।

मंडी जिला के जोगिंद्रनगर उपमंडल के रड़ा भंखेड़ गांव से 76 वर्षीय बुजुुर्ग की कोविड अस्पताल धर्मशाला में मौत हो गई, वहीं कांगड़ा जिला के इंदौरा उपमंडल के बकराड़वास गांव से 50 वर्षीय महिला, पंचरुखी उपमंडल के बथाहन गांव से 60 वर्षीय महिला, डाडासीबा गांव से 78 वर्षीय महिला तथा हमीरपुर जिला के बलोह भोरंज से 79 वर्षीय महिला की टांडा मेडिकल कालेज में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई, वहीं पालमपुर उपमंडल के भडवान गांव से 49 वर्षीय महिला ने पालमपुर असपताल के कैजुअल्टी में दम तोड़ दिया। उधर, जिला में मंगलवार को कोरोना के 292 नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार पंहुच गया है। जिला में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 2247 पहुंच गई है, जबकि 277 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App