मुल्थान में तूफान ने उड़ाईं घरों की छतें

बरोट-स्वाड-अंद्रिली मलाह में हवाओं ने बरपाया कहर, पीडि़तों ने दूसरों के घरों में ली शरण

निजी संवाददाता – मुल्थान
मुल्थान के साथ बरोट क्षेत्र व मुल्थान तहसील के स्वाड व अंद्रिली मलाह बुधवार रात तेज आंधी चलीं, जिससे स्वाड गांव में टिन घरों व अंद्रली मलाह में चार घरों की छतें उड़ गईं, जबकि लपास पंचायत के रोलिंग गांव में सात लोगों के मकानों की छतें उड़ गईं, वही लपास गांव में भी दो लोगों के घरों की छतें उड़कर काफी नुकसान हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोलिंग गांव में हरजी पुत्र दसोरी, रूपु पुत्र धुपलू, गुलाब पुत्र मोती राम, भीम सिंह पुत्र धुंदु, सोनकी राम पुत्र जय सिंह, अम्र सिंह पुत्र भात्कू राम, राकेश पुत्र शेस राम, लपास गांव के प्रगडू पुत्र भुंखा, जीती देवी पत्नी ख्याली राम के मकानों की छतें भारी तूफान से उड़ गईं, जबकि इन लोगों के मुताबिक रात को दस बजे में तूफान आया। इस दौरान पीडि़त लोगों ने रात को गांव के पास घरों में परिवार सहित शरण ली। इस मौके पर पटवारी हल्का दिनेश कुमार व उमेश ने मौके पर नुकसान का अवलोकन किया। मुल्थान तहसील के नायब तहसीलदार जगत राम ने कहा कि पटवारियों को मौके पर भेजा गया है। प्रधान लपास रमेश, प्रधान पोलिंग सालू देवी ने प्रशासन से पीडि़तों को जल्दी राहत की गुहार लगाई है।