‘सैनी संसार’ के 40वें अंक का लोकार्पण, संस्था ने 104 जरूरतमंदों को नौ लाख रुपए के वजीफे बांटे

By: Apr 8th, 2021 12:05 am

अभिजीत आहूजा — रूपनगर

काका राम सैनी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि) की तरफ से प्रकाशित किया जाता सामाजिक चेतना का प्रतीक तिमाही मैगजीन ‘सैनी संसार का 40वां अंक सैनी भवन में कोविड-19 अधीन निर्देशों की पालना करते हुए आयोजित संक्षिप्त समागम दौरान लोकार्पण किया गया। मैगजीन लोकार्पण करने की रस्म गांव बलरामपुर (बेला) निवासी बलविंदर सिंह यूएसए की तरफ से अदा की गई। उन्होंने सैनी भवन के प्रबंधकों की तरफ से निष्काम भावना से समाज भलाई के क्षेत्र में किए जा रहे अलग-अलग कामों की प्रशंसा की और संस्था की चड़दीकला के लिए अपनी, शुभकामनाएं भेंट की और संस्था के लाइफ मैंबर बने और हर तरह की मदद करने का भरोसा दिया। समागम दौरान उन्होंने संस्था में सिलाई कढ़ाई का पाठ्यक्रम पूरा करने वाली शिक्षाथियोंं को सर्टिफिकेट भी भेंट किए। इस मौके उनके साथ आए गांव बलरामपुर के सरपंच सतविंदर सिंह भी संस्था के लाइफ मैंबर बने। समागम के आरंभ में आए मेहमानों का संस्था के पीआरओ राजिंदर सैनी ने प्रशासनिक कमेटी ने स्वागत किया। इस मौके संस्था के चेयरमैन डा. अजमेर सिंह तंबड़ ने सैनी भवन में चल रही गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी सांझी करते कहा कि कोविड-19 के चलते संस्था ने अपने समाज सेवा के कामों को जारी रखते हुए कोई 104 जरूरतमंदों को नौ लाख रुपए के वजिफे बांटे, दो खूनदान कैंप लगाए, कोविड दौरान जरूरतमंदों के लिए आर्थिक सहायता का योगदान दिया, मैगजीन के अंक प्रकाशन किए, लड़कियों के लिए तकनीकी पाठ्यक्रम जारी रखने आदि का प्रयास किया है। इस मौके ट्रस्टी बलबीर सिंह, दविंदर सिंह जटाना, गुरमुख सिंह सैनी, राम सिंह सैनी ने भी संबोधित किया। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App