योगानंद करियर अकादमी व सेंटर फॉर डिफेंस स्टडीज का शुभारंभ

By: Apr 21st, 2021 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
योगानंद करियर अकादमी और सेंटर फॉर डिफेंस स्टडीज का उद्घाटन मंगलवार को शूलिनी विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। अकादमी में सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान करने के लिए विशेषज्ञ संकाय होगा जो कि दोनों पूर्व और मुख्य परीक्षा, रक्षा बलों की परीक्षा, यूपीएससी और एसएसबी परीक्षा और साक्षात्कार के लिए छात्रों को तैयार करने के लिए काम करेगा। अकादमी विश्वविद्यालय में विभिन्न अंडरग्रेजुएट (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों के छात्रों की मदद करेगी जो केंद्र और राज्य स्तर पर सेवाओं में शामिल होने के इच्छुक है।

उद्घाटन समारोह पश्चिमी सेना के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजे सिंह द्वारा आयोजित किया गया । वह वर्तमान में हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त के रूप में सेवारत हैं। जनरल सिंह ने कहा कि छात्रों के पास सशस्त्र बलों और सिविल सेवाओं में कई करियर विकल्प हैं और छात्रों को चुनौतियों का सामना करना चाहिए और अपने सपनों को पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अकादमी उम्मीदवारों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। इस अवसर पर, शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. पीके खोसला ने अतिथि वक्ता का स्वागत किया और कहा कि करियर अकादमी शूलिनी छात्रों को सिविल सेवाओं के साथ-साथ विभिन्न अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में चमकने का अवसर प्रदान करेगी। कुलपति प्रो. अतुल खोसला ने आयोजकों को बधाई दी और उद्घाटन के लिए समय देने के लिए लेफ्टिनेंट जनरल केजे सिंह को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल सेना में सातवां सबसे बड़ा योगदानकर्ता है। उन्होंने छात्रों से बड़े सपने और महत्त्वाकांक्षा रखने की अपील की और कहा कि यह एक करियर में उच्चतम स्तर हासिल करने का एकमात्र तरीका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App