धरती से विदा हुए इंद्रदेव; सतीश कौल का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

By: Apr 11th, 2021 12:08 am

महाभारत में अमर किरदार निभाने वाले सतीश कौल का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पंजाबी व हिंदी फिल्मों के सदाबहार अभिनेता और टीवी सीरियल महाभारत में इंद्रदेव का किरदार निभाने वाले एक्टर सतीश कौल का निधन हो गया है। शनिवार सुबह उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। पंजाब के लुधियाना में 74 साल के सतीश कौल ने अपनी अंतिम सांस ली। सतीश कौल हाल ही कोरोना से संक्रमित भी हो गए थे। इससे पहले से वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। दिग्गज एक्टर सतीश कौल की स्थिति बेहद खराब हो रखी थी। हालात ऐसे थे कि उनका जीवनयापन तक ठीक से नहीं हो पा रहा था। सतीश कौल पैसों की तंगी से इस कद्र जूझ रहे थे कि उनके पास जरूरी सामान खरीदने तक के पैसे नहीं होते थे, दवाई तो दूर की बात थी।

2011 में मुंबई से लौटे, आर्थिक तंगी से थे बेहाल

2011 में वह मुंबई से काम न मिलने की वजह से पंजाब लौट आए थे और तबसे यहीं रह रहे थे, यहां उन्होने कुछ काम शुरू करने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे।  2015 में सतीश कौल के कूल्हे ही हड्डी फ्रैक्चर हो गई थी और वह करीब ढाई साल बिस्तर पर रहे थे।

300 से ज्यादा फिल्में

सतीश कौल के करियर की बात करें, तो उन्होंने प्यार तो होना ही था व आंटी नंबर वन सहित करीब 300 हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया था, लेकिन सतीश कौल को महाभारत में भगवान इंद्र के किरदार और विक्रम और बेताल के लिए काफी प्रसिद्धि मिली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App