मां चामुंडा को 21 व्यंजनों का भोग

अष्टमी को मंदिर में 1500 भक्तों ने शीश नवाकर लिया आशीर्वाद, आज पूर्णाहुति के साथ होगा नवरात्र का समापन

संजू धीमान—चामुंडा
श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में 13 से 21 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्र पूणाहुति के साथ समापन हो जाएगा। कोरोना महामारी के चलते यज्ञशाला में आचार्य बाल मुकुंद कोरला की अगवाई में पांच विद्वान पंडितों द्वारा गणेश वंदना, लक्ष्मी पूजा, रामायण पाठ, रुद्राभिषेक, गायत्री पाठ आदि पाठों का जाप किया गया।

अष्टमी के दिन लगभग 1500 श्रद्धालुओं ने मां चामुंडा के दरबार में नतमस्तक हुए। मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि मंगलवार को मां चामुंडा का पुराना सिंदूर निकाल कर नया सिंदूर अर्पित किया गया। रात 12 बजे मां चामुंडा का नशीत पूजन कर 21 प्रकार के देशी घी व्यंजनों व फलों का भोग अर्पित किया गया। रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे पूर्णाहू िडाली जाएगी। वहीं स्थानीय श्रद्धालु कन्या पूजन करने के बाद अपने व्रत का समापन करेंगे। -(एचडीएम)