काजल बोले अभी तो यह ट्रेलर है

By: Apr 9th, 2021 12:55 am

नगर संवाददाता-कांगड़ा
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और विधायक पवन काजल ने कहा कि नगर निगम चुनावों में कांग्रेस की जीत से प्रदेश की जनता ने सत्तारूढ़ दल भाजपा को उसकी लोकप्रियता और नकारात्मक कार्यप्रणाली के चलते आईना दिखाया है। काजल ने कहा उन्हें धर्मशाला नगर निगम के वार्ड नंबर 11 और 13 का प्रभारी नियुक्त किया गया था और इन दोनों वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी दविंद्र जग्गी और सविता कारकी ने रिकार्ड मतों के अंतर से जीत हासिल की है, जिसके लिए इन दोनों को बधाई और कार्यकर्ताओं को एकजुटता दिखाने पर बहुत-बहुत बधाई। काजल ने कहा कि नगर निगम चुनाव में सरकारी मशीनरी का भारी दुरुपयोग और कई मंत्रियों और मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री द्वारा जनता पर दबाव बनाने के बावजूद लोगों ने महंगाई और लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के चलते सत्तारूढ़ दल को उसकी औकात दिखा दी है।

काजल ने कहा पूर्व कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए गग्गल में 12 करोड़ रुपए की लागत से आईटी पार्क बनाने को मंजूरी प्रदान की है। लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में इस आईटी पार्क और राजकीय डिग्री कालेज मटौर के भवन निर्माण पर एक भी नई ईंट लगाने में फिसड्डी रही है। काजल ने कहा कि अभी तो यह ट्रेलर है, आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी। जमानाबाद पंचायत उप प्रधान अशोक कुमार की अगवाई में आए युवकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा करते हुए काजल ने कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा भाजपा सरकार कोई भी नया विकास कार्य शुरू करने में नाकाम रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App