खन्ना पुलिस ने दबोचे दो और गैंगस्टर, तीन पिस्टल-13 कारतूस भी किए बरामद

By: Apr 11th, 2021 12:08 am

तीसरे दिन फिर मिली बड़ी कामयाबी, तीन पिस्टल-13 कारतूस भी किए बरामद

खन्ना,  (तेजिंद्र आर्टिस्ट)

खन्ना पुलिस को शनिवार को लगातार तीसरे दिन फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसएसपी गुरशरणदीप सिंह ग्रेवाल ने एसएसपी कार्यालय खन्ना में बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा चलाई मुहिम के दौरान खन्ना पुलिस को शनिवार को फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। खन्ना के एसपी (आई) मनप्रीत सिंह, डीएसपी पायल हरदीप सिंह व थानेदार मुख्य अफसर, दोराहा नछतर सिंह ने बताया कि जीटी रोड दोराहा के पास नाकाबंदी के दौरान दो कथित आरोपियों जुगराज सिंह, निवासी उधमनगर स्टेट उत्तराखंड, हरमनप्रीत सिंह रामपुर उत्तर प्रदेश को काबू किया, जिनकी तलाशी लेने पर तीन अवैध पिस्तौल, 315 बोर समेत 13 कारतूस बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि जुगराज सिंह पर पहले भी अवैध असलह रखने, लूटपाट, डकैती व लडाई झगड़े के बाहरी प्रांतों के अलग-अलग थानों में लगभग आठ मुकदमे दर्ज हैं।

जुगराज दिल्ली तिहाड़ जेल से पैरोल पर आया परंतु वापस नहीं गया। जुगराज ने हरिद्वार का रहने वाले बलविंदर सिंह उर्फ चाचा से मिलकर पूरनपुर (यूपी) में एक लाख 40 हजार लूटे थे व उसके साथ मिलकर मार्च महीने में चंडीगढ़ बैंक लूटने और दिल्ली में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की रैकी की हुई थी व वारदात को अंजाम देने के लिए पंजाब भेजे ये दोनों अमृतसर हथियार लेने के लिए जा रहे थे कि खन्ना पुलिस ने दोनों को काबू करके चंडीगढ़ इलाके में बड़ी वारदात को होने से बचा लिया गया। बता दें कि एक स्विफ्ट डिजाइर कार (डीएल .1 जैड ए .0673) रंग सफेद को जब पुलिस पार्टी द्वारा रोका गया, तो उसमें कथित कार चालक गुरिंदर सिंह गिंदा गांव भोरला तहसील समराला जिला लुधियाना जो कथित रेत माफिया का मुख्य अपराधी है, मौजूद था। एसएसपी खन्ना ने खुलासा किया कि उक्त व्यक्ति पेशेवर अपराधी है और कत्ल, लूटपात, डकैती के केसों में पंजाब के कई जिलों व दूसरे प्रांतों की पुलिस को उसकी तलाश है। आरोपी को थाना माछीवाड़ा साहिब में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App