कातिल कोरोना…तीन मरीजों की मौत

जिला भर में संक्रमण के 104 नए मामले, जेएनवी पपरोला की दो छात्राएं भी निकलीं पॉजिटिव

दिव्य हिमाचल ब्यूरो, धर्मशाला।
कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण और इससे मरने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। जिला में शनिवार को कोरोना ने रौद्र रूप दिखाते हुए जहां तीन लोगों की मौत हो गई वहीं संक्रमण के रिकॉर्ड 104 नए मामले सामने आए हैं। जिला में जवाहर नवोदय विद्यालय बैजनाथ.पपरोला की दो छात्राओं सहित सीएमओ कार्यालय धर्मशाला से एक युवक भी शामिल है। वहीं आज 52 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिला में हुई तीन मौतों में एक कांगड़ा जिला से सम्बधित बुर्जुग महिला है जबकि एक उना तथा दूसरा होशियारपुर से सम्बधित है। कांगड़ा से एक और मौत के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 227 पंहुच गया है। कोरोना संक्रमण से तीनों मौतें टांडा मैडिकल कालेज में हुई हैं। मरने वालों में कांगड़ा जिला की जसवां तहसील के रिढ़ी गांव से 72 वर्षीय बुर्जुग महिला के अलावा ओल्ड होशियारपुर के 90 वर्षीय बुर्जुग व्यक्ति के अलावा उना जिला के अम्ब तहसील के दुसैहड़ा गांव से 53 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। उधर जिला में आज कोरोना के 104 नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 9828 पंहुच गया है। जिला में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 702 पंहुच गई है जबकि 227 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

फतेहपुर में कोरोना के तीन नए मामलों से हड़कंप
फतेहपुर। सिविल अस्पताल फतेहपुर में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 18 लोगों के रैपिड एंटीजन किट के साथ कोरोना टेस्ट किए गए। जिनमें तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डाक्टर गौरव शर्मा ने बताया शनिवार को 19 लोगों के रैपिड एंटीजन किट के साथ कोरोना जांच की गई जिसमें तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक समकड़ क्षेत्र का 35 वर्षीय युवक, मनोह क्षेत्र का 56 वर्षीय व्यक्ति, बरोट क्षेत्र की 44 महिला शामिल है। तीनों मरीजो में पहले से ही कुछ सिम्टम थे