केएमवी की छात्राओं का 11वीं में डंका; 130 होनहारों ने प्रथम श्रेणी में पास की परीक्षा

By: Apr 19th, 2021 12:06 am

130 होनहारों ने प्रथम श्रेणी में पास की परीक्षा, मेडिकल की निशा ने झटके 394 अंक

निजी संवाददाता — जालंधर

भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था कन्या महाविद्यालय जालंधर के केएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 11वीं का परिणाम शानदार रहा। 100 फीसदी रहे इस परिणाम में 11वीं की मेडिकल की छात्रा निशा 394/500 अंकों के साथ पहले, जैस्मीन 377/500 अंकों के साथ दूसरे तथा जैस्मीन 375/500 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। वहीं साथ ही नॉन मेडिकल संकाय की छात्रा पूजा गुप्ता ने 424/500 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि कोमलप्रीत कौर 414/500 अंकों के साथ दूसरे और अमितोज कौर 398/500 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। 11वीं की कॉमर्स की छात्राओं में से 462/500 अंकों के साथ काव्या ने पहला स्थान हासिल किया और पलक नागपाल ने 461/500 अंकों के साथ दूसरा तथा जसकरण ने 448/500 अंकों के साथ तीसरा स्थान अपने नाम करवाया।

 कॉलेजिएट स्कूल की ह्यूमैनिटीज संकाय की छात्राओं के परीक्षा परिणामों में मुस्कान ने 442/500 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। सिमरनजीत 415/500 अंकों के साथ दूसरे और नम्रता कुमारी 414/500 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। उल्लेखनीय है कि 178 छात्राओं में से 130 छात्राओं ने यह परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए होनहार छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने के लिए और अधिक मेहनत एवं लगन के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने वीना दीपक, को-ऑर्डिनेटर, केएमवी कॉलेजिएट स्कूल तथा समूह स्टाफ सदस्यों द्वारा छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए किए जाते प्रयत्नों की प्रशंसा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App