मंदिरों में लंगर-हवन बंद, फिर जनमंच क्यों

By: Apr 11th, 2021 12:01 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — शिमला

प्रदेश आम आदमी पार्टी ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने एक बार फिर हैरान करने वाला फैसला सुनाया है। हाल ही की कैबिनेट में नवरात्र के दौरान मंदिर में लंगर, हवन और भंडारों पर कोविड के कारण प्रतिबंध लगा दिया गया, परंतु राजनीतिक जिज्ञासा के चलते 25 अप्रैल को जनमंच का आयोजन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया, जो कि सरासर गलत है। प्रदेश के सभी जिलाओं मे कोरोना मरीजों की ताबड़तोड़ बढ़ोतरी हो रही है, परंतु अभी तक बाहर से आ रहे पर्यटकों पर  कोविड टेस्ट और उसका प्रमाण देने जैसा कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। सरकार ने चुनाव करवाए, मेलों का आयोजन किया, इससे हजारों की संख्या में कोविड के मरीजों में इजाफा हुआ। प्रदेश की जनता सरकार के ऐसे बचकाने फैसलों से अति स्तब्ध है। आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एसएस जोगटा ने सरकार से अपनी सोच बदलने की अपील की है और आग्रह किया कि वह राजनीतिक फायदे से थोड़ा मुंह मोड़ कर जनहित का भी ख्याल रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App