ट्रैफिक नियम तोडऩे पर सिखाया सबक

नगर संवाददाता- ऊना
जिला पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर कुल 336 चालान काटे हैं। इनमें से 312 चालानों का मौका पर ही निपटारा करके जुर्माने के रूप में कुल 91,900/ रुपए प्राप्त किए गए हैं। इनमें से 41 चालान बिना हेल्मेट के वाहन चलाने पर, 55 चालान बिना सेफ्टी बैल्ट के वाहन चलाने पर, 33 चालान बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर, 10 चालान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर, एक चालान यातायात के संकेतों की अवहेलना करने पर, चार चालान बिना बीमा के वाहन चलाने पर, चार चालान अनाधिकृत स्थान पर वाहन पार्क करने पर, 10 चालान दोपहिया वाहन पर ट्रिप्पल राइडिंग करने पर, 44 चालान गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने पर व 134 चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के अंतर्गत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर 16 व्यक्तियों के चालान धूम्रपान निषेध अधिनियम के अंतर्गत किए गए व जुर्माने के रूप में कुल 1600 रुपए प्राप्त किए गए है।