कोरोना गाइडलाइन के तहत खुले लाइब्रेरी

By: Apr 9th, 2021 12:54 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो, हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस हमीरपुर के प्रवक्ता एवं महासचिव निशांत शर्मा ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि कोविड-19 की गाइडलाइनस लागू कर जिला लाइब्रेरी को छात्रों के पढऩे के लिए खोल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैसे तो कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन जिला हमीरपुर के होनहार युवाओं के भविष्य की फिक्र करना भी नितांत आवश्यक है, क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं का सिलसिला जारी है तथा एक ही छत के नीचे युवाओं को मनमुताबिक किताबें मिल जाती हैं। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में गरीब व मध्यम परिवारों के बच्चे भी पढऩे आते हैं, जोकि आवश्यक किताबें नहीं खरीद सकते।

यूं भी लाइब्रेरी में शांत माहौल होता है तथा घर के शोर-शराबे से दूर लाइब्रेरी में एकाग्रता भी भंग नहीं होती। इसलिए लाइब्रेरी में एक समय में क्षमता से 50 फीसदी कम पाठकों की एंट्री सहित कोरोना गाइडलाइनस को सख्ती से लागू कर ऐसा निर्णय ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैसे भी इंडोर शादियों में 50 व आउटडोर में 200 लोगों की शर्त लागू की गई है, उसी तरह पाठकों के बारे में भी सोचना चाहिए, क्योंकि यही होनहार युवा भविष्य में देश के नवनिर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App