13 को शपथ लेंगे मेयर-डिप्टी मेयर, नोटिफिकेशन के बाद पांच दिन का होगा वक्त

By: Apr 8th, 2021 12:08 am

नोटिफिकेशन के बाद पांच दिन का होगा वक्त, पहली बैठक में तीन चौथाई कोरम जरूरी

विशेष संवाददाता—शिमला

नगर निगमों के लिए बुधवार को हुए चुनाव के बाद 13 अप्रैल को नए पार्षद, मेयर व डिप्टी मेयर शपथ लेंगे। इसका कार्यक्रम बन चुका है, जिसकी गुरुवार को नोटिफिकेशन हो जाएगी। यहां चुनाव के नतीजे आने के बाद राज्य चुनाव अपनी अधिसूचना जारी करेगा, जिसके बाद गुरुवार को पांच दिन के नोटिस के साथ शहरी विकास विभाग अपनी अधिसूचना को जारी कर देगा। तेरह अप्रैल को सभी नगर निगमों व नई बनी नगर पंचायतों में पार्षदों की शपथ करवा दी जाएगी। मेयर व डिप्टी मेयर को इसी दिन चुना जाएगा। इसके लिए कोरम तीन चौथाई का होना जरूरी है, फिर चाहे किसी भी दल का बहुमत हो। यदि यह कोरम नहीं होता है, तो उस दिन चयन नहीं हो सकेगाञ लिहाजा फिर तीन दिन का समय दिया जाएगा। तीन दिन के बाद होने वाली बैठक में फिर कोरम की जरूरत नहीं होगी। यानी 13 अप्रैल को जहां पर मेयर व डिप्टी मेयर नहीं बन सकेंगे, वहां 17 अप्रैल को दूसरी बैठक में इनको चुनना अनिवार्य रहेगा।

 बुधवार को चार नगर निगमों व छह नगर पंचायतों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई, जहां पर नतीजे भी सामने आ चुके हैं। इसके बाद यहां पर आदर्श चुनाव आचार संहिता भी समाप्त हो गई है। कई दिनों से यहां पर आचार संहिता लागू थी, जिसके चलते नए विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास इन क्षेत्रों में नहीं हो सके। अब इन पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं है। बताया जाता है कि बुधवार को यहां राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों की बैठक हुई, वहीं शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ भी इसकी चर्चा हुई है, जिनको गुरुवार को अधिसूचना जारी करनी है। अब आगे की प्रक्रिया शहरी विकास विभाग करेगा, परंतु संबंधित नगर निगमों में सरकार द्वारा लगाए गए आयुक्त इस काम को देखेंगे। इससे पहले शहरी विकास विभाग के निदेशक को शपथ दिलानी होती है, क्योंकि पहले केवल एक शिमला नगर निगम थी, जिसके बाद धर्मशाला को दूसरी नगर निगम का दर्जा मिला, परंतु अब चार नगर निगम हैं लिहाजा एक ही दिन में शपथ का कार्यक्रम होगा। इसलिए सरकार ने हाल ही में शक्तियां आयुक्तों को दे दी थीं। नगर निगमों में आयुक्तों की ताजपोशी सरकार पहले ही कर चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App