हर पंचायत में बनने चाहिएं मल्टीपर्पज हाल

धमरोल में बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, खेल गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

निजी संवाददाता—भोरंज

उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी भोरंज मंडल द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान में धमरोल अंबेडकर भवन में पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह में केंद्रीय वित्त व कारपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने पंचायतों को बड़े व मल्टीपर्पल हाल बनाने के लिए प्रेरित किया ताकि समाजिक व खेल गतिविधयों को मिलेगा बढ़ावा मिल सके। साथ ही उन्होंने अपनी पंचायतों को आदर्श पंचायत बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों को कहा। उन्होंने कहा कि पंचायतें आज जो विकासात्मक कार्य करवाएंगी वे आने वाली पीढिय़ों के लिए उदहारण बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में धमरोल में बने अंबेडकर भवन जैसे भवनों का निर्माण शुरू हुआ था।

जिसका आज उपयोग हो रहा है। इसी प्रकार युवक मंडल, युवती मंडल व अन्य भवन बनाए जाते हैं लेकिन ये भवन छोटे होते हैं। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे अपनी पंचायतों में कम से कम एक मल्टीपर्पज हाल जरूर बनवाएं। जिसमें कार्यक्रम के साथ-साथ अन्य गतिविधियों खेलों, सामाजिक व राजनीतिक इत्यादि कार्यक्रम हो सकें। इसके लिए उन्होंने जन प्रतिनिधियों को विधायक, संसद निधि,व डीसी हैड से पैसे लेने की भी सलाह दी। बताते चलें कि भोरंज ब्लॉक की 16 पंचायतों के जिला परिषद सदस्य, बीडीसी सदस्य, प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्यों को इस समारोह में सम्मानित किया गया।