देश में करीब तीन लाख नए मामले, एक दिन में आए रिकॉर्ड केस, 2020 लोगों की मौत

By: Apr 21st, 2021 12:08 pm

नई दिल्ली — देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न हिस्सों में इस वायरस से संक्रमित करीब तीन लाख (2.94 लाख से अधिक) नए मामले सामने आए और 2,020 और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत हो गई। विभिन्न राज्यों की ओर से मंगलवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस दौरान देश में 2,94,115 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 56 लाख 09 हजार 004 तक पहुंच गई।

संक्रमित की संख्या में सोमवार के मुकाबले में आज कुछ वृद्धि दर्ज की गई है। इस दौरान रिकॉर्ड 1,66,520 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से अभी तक 1,32,69,863 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मामले देश में तेजी से बढ़ रहे है और यह 1,18,142 के और वृद्धि के साथ अब 21,50,119 तक पहुंच गए हैं। इसी अवधि में 2,020 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,82,570 हो गया है।

देश में रिकवरी दर घटकर 85.01 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 13.77 प्रतिशत हो गई है, लेकिन मृत्युदर घटकर 1.16 फीसदी रह गयी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में सक्रिय मामलों में 7,336 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या आज बढ़ कर 6,83,856 तक पहुंच गई जो पूरे देश में सर्वाधिक है।

इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 62,097 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39 लाख के पार 39,60,359 पहुंच गई है। इसी अवधि में 54,224 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 32,13,464 हो गई है तथा सबसे अधिक 519 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 61,343 तक पहुंच गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App