नी रिप्लेसमेंट को पहुंचें  लुधियाना, हुंजन अस्पताल में घुटनों की रोबोटिक सर्जरी से लोगों को राहत

By: Apr 15th, 2021 12:06 am

निजी संवाददाता — लुधियाना

घुटने बदलने (नी रिप्लेसमेंट) के मामले में लुधियाना का हुंजन अस्पताल उत्तर भारत का पहला ऐसा अस्पताल बन गया है, जहां मरीजों को मैको राबोटिक आर्म असिस्टेंट टेक्नोलॉजी उपलब्ध करवाई जा रही है। अस्पताल में घुटनों की रोबोटिक सर्जरी से लोेगों को काफी राहत मिल रही है। इस उपलब्धि पर अस्पताल के डायरेक्टर तथा चीफ कंसल्टेंट डा. बलवंत सिंह हुंजन ने बताया कि लगभग दो महीने में अस्पताल में जितने भी घुटनों के आपरेशन हुए हैं, लगभग सभी मरीजों ने तीसरे दिन ही चलना शुरू कर दिया। यही नहीं, आपरेशन के दौरान ब्लड लॉस भी काफी कम हुआ। मरीज को अस्पताल से जल्दी छुट्टी मिल गई।

 सभी आपरेशन सौ फीसदी सफल रहे। अस्पताल के आर्थोपेडिक्स कंसल्टेंट डा. जयवीर हुंजन ने ‘दिव्य हिमाचल’ से बातचीत करते हुए बताया कि घुटना प्रत्यारोपण के लिए होने वाली पारंपरिक सर्जरीज पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से प्रभावी ढंग से रोगियों के जीवन को बेहतर बना रही है, लेकिन मैको रोबोटिक टेक्नोलॉजी हमारी सटीकता को महत्त्वपूर्ण ढंग से बढ़ाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App