लंबित मामले जल्द निपटाने के आदेश

पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा जिला स्तरीय मासिक अपराध एवं कल्याण समिति की बैठक में बोले

निजी संवाददाता — रिकांगपिओ
पुलिस लाइन रिकांगपिओ में पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मासिक अपराध एंव कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, उप मंडल पुलिस अधिकारी भावा नगर तथा जिला किन्नौर के समस्त थाना, चैकी, चैकपोस्ट व पुलिस लाइन रिकांगपिओ के प्रभारी तथा अन्य कर्मचारी ने भाग लिया। इस बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने अब तक अंवेषणाधीन चले आ रहे मामलों की समीक्षा करने के बाद सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को दिशानिर्देश दिए। साथ ही पुलिस अधिक्षक ने जनता की सुविधा के लिए विभाग को जारी किए गए हैल्पलाइन नंबरों पर आने वाली शिकायतों पर अविलंब कार्यवाही करने के लिए भी निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त श्री राणा ने सभी प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार मे आम जनता को कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क पहनने, उचित दूरी एवं हाथों को साफ रखने बारे जागरुक करने के भी निर्देश दिए। इस के अतिरिक्त सभी प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे अपने आने क्षेत्राधिकार मे प्रतिदिन प्रभावी नाकाबंदी, गश्त का आयोजन करे तथा मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत विशेष कर शराब पीकर गाडी चलाने वालो, गाडी चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालो व बगैर लाइसेंस वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें।