अमलोह में पेश आया दर्दनाक हादसा; पटाखों की रेहड़ी में धमाका, एक की मौत, सप्लाई देने जा रहे थे अभागे

By: Apr 20th, 2021 12:06 am

अमलोह में पेश आया दर्दनाक हादसा; सप्लाई देने जा रहे थे अभागे, ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर विस्फोट

चंडीगढ, 19 अप्रैल (ब्यूरो)

पंजाब के अमलोह में सोमवार सुबह पटाखों से भरी एक रेहड़ी में धमाका हो गया। धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला गांव टिब्बी का है। जानकारी के अनुसार ये पटाखे मलोद से अमलोह ले जाए जा रहे थे। हादसा सोमवार सुबह करीब सवा छह बजे हुआ। सोमवार सुबह रेहड़ी से दो लोग पटाखों में पडऩे वाले पोटाश के भरे 4-5 थैले लेकर मलौद से अमलोह के बाजार में सप्लाई देने जा रहे थे। जैसे ही वह गांव टिब्बी में पहुंचे तो ऊबड़-खाबड़ रास्ते होने के कारण ब्लास्ट हो गया, जिससे रेहड़ी पर बैठे दो लोगों में से एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत बेहद गंभीर है, जिसे अमलोह के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पटाखों से भरी रेहड़ी पर हुआ धमाका इतना जबरदस्त था कि रेहड़ी पर बैठे व्यक्ति करीब 25 फुट ऊंचाई पर उछल गए और एक व्यक्ति किसी के घर में जा गिरा। धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। इस धमाके के कारण कई घरों के दरवाजे व खिड़कियां टूट गर्इं। घटना का पूरा वीडियो एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान रविंदर कुमार पुत्र जगन्नाथ निवासी गांव सोमल खेड़ी मलौद थाना पुलिस जिला खन्ना के तौर पर हुई है। वह बारूद की 4-5 बोरियों के ऊपर बैठा था, जबकि रेहड़ी चला रहा व्यक्ति सुरिंदर सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी मलौद खेड़ी पुलिस जिला खन्ना को अस्पताल दाखिल करवाया गया है। उसकी हालत बेहद गंभीर है। जानकारी मिलते ही अमलोह पुलिस के डीएसपी और एसएचओ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। इसके बाद फोरेंसिक टीम भी घटना के बाद कचरा हुई रेहड़ी से साक्ष्य जुटाने पहुंची।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App