सिरमौर के बोरली में दर्दनाक सड़क हादसा; खाई में जा समाई कार, तीन की मौत

By: Apr 21st, 2021 10:57 pm

सिरमौर के बोरली में दर्दनाक सड़क हादसा, बाप-बेटे की मौके पर गई जान

निजी संवाददाता – नौहराधार

जिला सिरमौर के संगड़ाह के साथ लगते बोरली में मंगलवार देर रात एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एक कार (एचपी 79-4027) बोरली के पास अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार सुरजन सिंह पुत्र बिशन सिंह, विपिन ठाकुर पुत्र सुरजन सिंह निवासी शिवपुर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति विकास पुत्र राजू सैणी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश व सुनील दत्त पुत्र बिशन सिंह शिवपुर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय निवासियों व पुलिस की मदद से गहरी खाई से बाहर निकाला गया तथा इलाज के लिए सीएचसी संगड़ाह लाया गया। विकास को ज्यादा चोटें लगने के कारण मेडिकल कालेज नाहन रैफर किया गया, जिसकी उपचार के दौरान नाहन मेडिकल कालेज में मौत हो गई, जबकि घायल सुनील दत्त की हालत ठीक बताई जा रही है। बता दें कि सुरजन सिंह व विपिन बाप-बेटा है, जबकि घायल सुनील दत्त मृतक सुरजन का भाई है।

 सुनील दत्त आर्मी में ड्राइवर के पद पर तैनात हैं, जबकि विकास वेल्डिंग का कार्य करता था, जो सहारनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। ये सभी लोग कुछ सामान खरीदकर वापस शिवपुर आ रहे थे, जिनकी कार देर रात बोरली के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। दुर्घटना होने की सूचना मिलते ही रात को डीएसपी खुद पुलिस की टीम लेकर मौके पर पहुंचे। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि  मामला 279, 337, 304 आईपीसी की धारा के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा दुर्घटना की उचित जांच की जा रही है। हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App